अथरिस्ट फार्मर प्रोडूसर कंपनी लि. किसानो का एक ऐसा समूह है जो अपने क्षेत्र में फसल उत्पादन से लेकर खेती किसानी से जुडी तमाम व्यावसायिक गतिविधिया भी चलाता है । एफ.पी.ओ में 100 से लेकर कई हज़ार किसान तक शामिल हो सकते है । एफ.पी.ओ के जरिये किसानो को ना सिर्फ़ कृषि उपकरण अपितु खाद, बीज, उर्वरक जैसे कई उत्पादों को थोक में ख़रीदने कि छूट मिलती है बल्कि किसान कि तैयार फसल, एवं उसकी प्रोसेसिंग करके उत्पाद को मार्किट में बेच भी सकता है।
एफ. पी. ओ एक तरह से सहकारिता पर आधारित प्राइवेट कम्पनी होती है। देश के छोटे और सीमांत किसानो को उनकी उपज कि बेहतर कीमत मिल सके इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार भी एफ.पी.ओ को खासा बढ़ावा दे रही है। सरकार एफ.पी.ओ के माध्यम से किसानो कि आमदनी को दोगुनी करने कि बात कह रही है ।
जनपद गोंडा के बेलसर ब्लॉक कि ग्राम पंचायत लौव्वा टेपरा में इस एफ.पी. ओ की शुरुआतकरने के विचार के बारे में श्री कुलदीप मिश्रा ने गाँव के किसानो को बताया कि "कही पर नौकरी करने पर हम एक जगह बंध कर रह जाते है लेकिन एफ.पी.ओ के माध्यम से हम किसानो तक सरलता से पहुच जाते है । किसानो के उत्पाद (फसल) को मंडी या बाज़ार तक लेकर जाना भी एक प्रक्रिया है ।
अथरिस्ट फार्मर प्रोडूसर कंपनी लि. के सारे सदस्य काफी जागरूक है खास करके कुलदीप मिश्रा, इन सबने बड़े
उत्साह के साथ एफ.पी. ओ कि शुरुआत कि है और इनके अथक प्रयास के कारण इनके एफ.पी.ओ ने कई बड़ी
उपलब्धिया हासिल कि है और इनकी जागरूकता एवं प्रयास के कारण इनके एफ.पी.ओ कि वार्षिक ग्रोथ में भी
वृद्धि हुई है जो निम्न्वत है-
साल 2019-2020 :- 6,27,17,946.00 (ऑडिट फिगर )
साल 2020-2021 :- 7,68,47,960.00 (ऑडिट फिगर )
साल 2021-2022 :- 9,52,55,500.00 (ऑडिट फिगर )
साल 2022-2023 :- 2,000,00,000.00 से अधिक (ऑडिट फिगर )